मुख्यमंत्री भूपेश सोमवार को बस्तर के माड़पाल में मॉडल स्कूल जाएंगे,विद्यार्थियों से करेंगे चर्चा

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दूसरे दिन 18 अक्टूबर को माड़पाल में मॉडल स्कूल का अवलोकन कर वहां विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री बघेल 18 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से जगदलपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर 10.50 बजे जगदलपुर तहसील अंतर्गत ग्राम माड़पाल पहुंचेंगे। वे माड़पाल में मॉडल स्कूल का अवलोकन करेंगे तथा विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल पूर्वान्ह 11.20 बजे माड़पाल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.35 बजे बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड अंतर्गत ग्राम गिरोला पहुंचेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वे ग्राम गिरोला में माँ हिंगलाजिन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और वहां आदिवासी समाज के पुजारी, सिरहा तथा स्थानीय समाज प्रमुखों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ग्राम गिरोला से दोपहर 1.25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर आएंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close