CG CORONA-अब तक प्रदेश मे 2813 मरीजों की मौत,21 हजार से अधिक एक्टिव केस

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।Chhattisgarh Corona: प्रदेश में कोरोना मरीज 2 लाख, 33 हजार करीब पहुंच गए हैं। बीती रात मिले 1879 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 2 लाख, 32 हजार 835 हो गई है। इसमें से 2813 मरीजों की मौत हो गई है। 21 हजार 839 एक्टिव हैं और इनका एम्स समेत अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। 2 लाख 8 हजार 183 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है।राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। जांच में कई जगहों पर नए पॉजिटिव भी मिल रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 8 बजे 1879 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक  226 मरीज पाए गए। कोरबा से 174, रायगढ़ से 165, बिलासपुर से 148, दुर्ग से 142, राजनांदगांव से 139, जांजगीर-चांपा से 111 व बालोद से 106 मरीज मिले।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बेमेतरा-37, कबीरधाम-29, धमतरी-50, बलौदाबाजार-76, महासमुंद-77, गरियाबंद-22, मुंगेली-19, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-8, सरगुजा-89, कोरिया-6, सूरजपुर-52, बलरामपुर-13, जशपुर-37, बस्तर-12, कोंडागांव-42, दंतेवाड़ा-40, सुकमा-15, कांकेर-24, नारायणपुर-1, बीजापुर जिले से 16 व अन्य राज्य से 3 मरीज सामने आए हैं। ये मरीज आसपास कोरोना अस्पतालों में भेजे जा रहे हैं।

दूसरी तरफ कल 8 मरीजों की मौत हो गई। इसमें कोरोना से 1 व अन्य बीमारियों के साथ कोरोना से 7 मरीजों की मौत शामिल हैं। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि  ठंड में संक्रमण बढऩे का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे में उनकी टीम बाजारों, होटलों व अन्य कई जगहों पर जाकर सैंपल लेने में जुटी है। जांच में सैकड़ों नए पॉजिटिव भी सामने आ रहे हैं। कल करीब 33 हजार 4 सौ सैंपलों की जांच हुई थी। आगे भी सैंपलों की जांच जारी है।

TAGGED:
Share This Article
close