छग मे कोरोना के आज डरावने आंकड़े,5818 नए केस,31 मौते भी,राजधानी सर्वाधिक तो न्यायधानी भी 300 पार,देखे जिलेवार आंकड़े

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य में आज रात 09.00 बजे तक 5818 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 2287 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 10 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले कुछ दिनों प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।आज कुल 31 कोरोना मौतें हुई हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 857, राजनांदगांव 341, बालोद 102, बेमेतरा 67, कबीरधाम 118, रायपुर 2287, धमतरी 161, बलौदाबाजार 76, महासमुंद 303, गरियाबंद 101, बिलासपुर 342, रायगढ़ 84, कोरबा 221, जांजगीर-चांपा 110, मुंगेली 35, जीपीएम 34, सरगुजा 65, कोरिया 96, सूरजपुर 88, बलरामपुर 23, जशपुर 117, बस्तर 80, कोंडागांव 9, दंतेवाड़ा 0, सुकमा 0, कांकेर 87, नारायणपुर 2, बीजापुर 1 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश आज कुल 40 हजार 875 कोरोना जांच किए गए। आज अस्पताल से 52 और होम आईसोलेशन से कुल 1120 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं।वहीं कल (शुक्रवार) रात तक 4174 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनमें सबसे अधिक 1405 रायपुर जिले से थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक कल रात तक 9 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले थे। प्रदेश में कल कुल 33 कोरोना मौतें हुई थीं। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close