छग में आज कोरोना के भयावह आंकड़े….10 हजार के करीब केस,53 मौते भी..15 जिलों में 200 से ज्यादा मिले मरीज,देखे जिलेवार आंकड़े

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेहद की खतरनाक हो गयी है। छत्तीसगढ़ में आज करीब 10 हजार कोरोना के नये केस मिले हैं, वहीं 53 लोगों की जान पिछले 24 घंटे में हुई है। छत्तीसगढ़ में आज से पहले इतनी ज्यादा मौतें कभी भी कोरोना से नहीं हुई है। खास बात ये है कि इनमें से अधिकांश वो लोग हैं, जो सिर्फ और सिर्फ कोरोना से पीड़ित थे। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 3.86 लाख से ज्यादा हो गयी है।रायपुर में आज रिकार्ड तोड़ 2821 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 1838 नये केस आज आये हैं। राजनांदगांव में भी रफ्तार तेज हो गयी है। राजनांदगांव में आज 940 नये मरीज मिले हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बालोद में 289, बेमेतरा में 276, कवर्धा में 267, धमतरी में 274, बलौदाबाजार में 242, महासमुंद में 468, बिलासपुर में 545, रायगढ़ में 189, कोरबा में 294, जांजगीर में 155, मुंगेली में 113, सरगुजा में 210, सूरजपुर में 132, जशपुर में 209, कांकेर में 210 नये मरीज मिले हैं। मौत का आंकड़ा आज बेहद खतरनाक रहा है। राजधानी रायपुर में आज 26 लोगों की मौत हुई है, दुर्ग में 9, धमतरी में 5, राजनांदगांव में 3, गरियाबंद में 2, सरगुजा में 2 लोगों की मौत हुई हैओ। वहीं कवर्धा, बलौदाबाजार, बिलासपुर,  कोरबा और जांजगीर में 1-1 लोगों की जान गयी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close