“शून्य ” में आंदोलन खत्म होने पर लिपिक वर्गीय नेता रोहित तिवारी ने दिया यह बडा बयान…

Shri Mi
1 Min Read
अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा,आयोजित,लिपिक संघ,मांग,संचालक ,ज्ञापन,raipur,bilaspur,chhattisgarh,news,mantralay,atal nagar,

बिलासपुर।आंदोलन का शून्य पर वापसी दुखद, फेडरेशन के शीर्ष नेतृत्व एवम पदाधिकारी जिम्मेदार है। फेडरेशन की पिछले बारह दिनों से चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल आज शून्य पर वापस हो गई।इस संबंध में छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बयान जारी कर कहा की इतने बड़े आंदोलन का शून्य पर वापसी कर्मचारी जगत के लिय दुखद है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फेडरेशन के शीर्ष नेतृत्व कमल वर्मा एवम उनके पदाधिकारी मात्र श्रेय की राजनीति में कर्मचारियो को छोंक दिए, जिसका दुखद परिणाम सामने आया है, चूंकि यह आंदोलन दिशा हीन था इसलिए आंदोलन से लिपिकों ने दूरी बना ली थी, फेडरेशन के शीर्ष नेतृत्व को छग के कर्मचारियो एवम आम जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहीए

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close