CG Election:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने स्ट्रांग रूम-संगवारी मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण

Shri Mi

रामानुजगंज (पृथ्वी लाल केशरी ) छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने जिला प्रवास के दौरान शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में मतदान सामग्री वितरण के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं मतदान के पश्चात् मतदान सामग्री जमा करने तथा मतगणना स्थल शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा मतदान सामग्री वितरण दिवस को सामग्री वितरण की तैयारी एवं वाहन पार्किंग के संबंध में जानकारी ली।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से सभी आवश्यक व्यवस्था तत्काल पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मतदान के दौरान राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं तथा मतगणना कार्य में लगे शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के आने-जाने हेतु निर्धारित गैलरी का अवलोकन किया।

श्री साहू ने जिला मुख्यालय से लगे हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज के संगवारी मतदान केन्द्र ग्राम अधौरा एवं भनौरा का निरीक्षण किया एवं अधिकारी-कर्मचारियों को संगवारी मतदान केन्द्र में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान विधानसभा निर्वाचन के सुरक्षा नोडल अधिकारी एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा,अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.एस.भारतीदासन,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल नायक,पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोसिमा,सामरी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी शिव अनंत तायल, बीएफओ विवेकानन्द झा,संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पदमिनी भोई साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गेश वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने ली समीक्षा बैठक

छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने नवीन सर्किट हाऊस के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2018 के तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री साहू ने सी-विजिल एप में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के प्रकरण,पोस्टल बैलेट वितरण, मतदाता पर्ची वितरण,मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं हेतु की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम में लॉग बुक संधारित कर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की प्रविष्टि करने तथा स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्थ करने को कहा। उन्होंने मतदान प्रक्रिया में निगरानी रखने पर की गई सी-टॉप एप्लीकेशन को सभी सेक्टर अधिकारियों के मोबाईल में डाउनलोड कराने तथा इसके बारे में सभी को जानकारी देना सुनिश्चित करने को कहा।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.एस.भारतीदासन ने कहा कि द्वितीय चरण के मतदान वाले विधानसभा क्षेत्र में 19 नवम्बर को प्रिंट मीडिया में राजनैतिक विज्ञापन प्रकाशन करने पर जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से पूर्व प्रमाणीकरण कराना होगा।
निर्वाचन से संबंधित ओपिनियन पोल एवं एक्जिक्ट पोल परिणामों का प्रकाशन 07 दिसम्बर तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने मतदान प्रक्रिया में अंधेरे की वहज से किसी प्रकार की व्यवधान न हो,इसके लिए लाईट व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। विधानसभा निर्वाचन की सुरक्षा के नोडल अधिकारी तथा पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा ने कहा कि मतदान समाप्ति के 48  घण्टे पूर्व के समयावधि के दौरान मीडिया रैली तथा सभाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार पूर्णतः बंद रहेंगे।
इस दौरान मतदाताओं के घर-घर संपर्क किया जाता है, जिसमें राजनैतिक दलों के द्वारा गाड़ियों का लम्बा काफिला बन जाता है। गाड़ियों के काफिलों के लिए निर्धारित संख्या तय की जानी चाहिए। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल नायक, पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोसिमा,सामरी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी शिव अनंत तायल,डीएफओ विवेकानन्द झा,संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पदमिनी भोई साहू सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गेश वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close