हमार छ्त्तीसगढ़
CG Election-पोलिंग बूथ में पूजापाठ करने के मामले में चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी को जारी किया नोटिस

रायपुर-छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी दयालदास बघेल द्वारा पोलिंग बूथ में पूजापाठ करने के मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बुधवार को पीसी के दौरान कहा कि यह मामला मंगलवार का है, लेकिन आज यह संज्ञान में आया है. जिसके बाद रिटर्निग ऑफिसर को निर्देशित कर दिया गया है और मामले से संबंधित दयालदास बघेल को नोटिस किया जाएगा।बता दे कि मंगलवार को वोटिंग के पहले दयालदास बघेल ने मतदान केंद्र में जाकर अगरबत्ती जलाकर पूजा-पाठ किया था और मतदान केंद्र के बाहर नारियल भी फोड़ा था। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र की परिक्रमा की और ईवीएम में टीका भी लगाया ।