CG Election-अंबिकापुर में पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला,कहा-नोटबंदी से सिर्फ एक परिवार को ही दिक्कत

Shri Mi
2 Min Read

Chhattisgarh Elections, Chhattisgarh Assembly Elections, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Pm Modi, Modi In Chhattisgarh, Modi Rally In Chhattisgarh, Congress In Chhattisgarh,अम्बिकापुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल चुनावी मोड में हैं. चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में वह बीजेपी के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर में रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पहले उन्होंने आदिवासियों द्वारा दी गई परंपरागत ढोल को बजाया और फिर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का ‘ढोल’ बजाना शुरु किया. गांधी-नेहरू परिवार पर हल्ला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, लोगों को लगता था कि लाल किले से भाषण देने का अधिकार सिर्फ एक ही परिवार को है. राजदरबारी लोग भी एक ही परिवार का गीत गाते थे. लेकिन हमने उस वर्चस्व को तोड़ा है. नोटबंदी की बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी से किसी को कोई परेशानी नहीं हुआ, जितना कि एक परिवार को हुआ.

Join Our WhatsApp Group Join Now

नक्सलवाद पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव में बड़ी संख्या में वोट देकर नोटबंदी को कड़ी चुनौती दी है. नक्सलियों ने तो धमकी दी थी कि चुनाव के बाद जिसकी उंगली पर मतदान करने का काला निशान होगा उसकी उंगलियां काट दी जाएंगी. लेकिन लोग डरे नहीं और यह दूसरे चरण में मतदान के लिए जाने वाले के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है. उन्होंने लोगों से भारी संख्या में बीजेपी को वोट डालने की अपील की.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close