कर्मचारी-अधकिारियों के साथ सरकार कर रही वादाखिलाफी

Shri Mi
2 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)। महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले घोषित पांच दिवसीय अधिकारियों व कर्मचारियों की काम बंद कलम बंद हड़ताल पहले सोमवार एवं मंगलवार को बलरामपुर रामानुजगंज जिले में शत प्रतिशत जारी रहा। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में काम ठप रहा,जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लाक मुख्यालय में फेडरेशन के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलित कर्मचारियों व अधिकारियों ने जमकर हल्ला बोला। कर्मचारियों की मांग है कि जब राज्य सरकार ने वादा किया था तो उसे निभाना भी चाहिए था। जबकि दो सूत्रीय मांगों को लेकर दो साल से राज्य सरकार का समय-समय पर ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है इसके बावजूद भी राज्य सरकार के द्वारा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता,गृह भाड़ा भत्ता आज तक स्वीकृत नहीं किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जबकि केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतनमान की सुविधा को लेकर संगठन लगातार मांग कर रहा है, किंतु सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इस कारण कर्मचारियों को तीन हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक की प्रतिमाह आर्थिक क्षति हो रही है। सरकार की तानाशाही के खिलाफ फेडरेशन के बैनर तले आंदोलन का शंखनाद किया गया है। यदि सरकार ने अब भी फेडरेशन की मांगों को नजरअंदाज किया, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close