
रायपुर। राज्य शासन ने वैन विभाग मे पदोन्नति आदेश जारी किए है।जारी सूची अनुसार 60 डिप्टी रेंजर को रेंजर के पद पर तो वही 25 रेंजर को एसडीओ के पद पर प्रमोशन दिया गया है। प्रमोशन के बाद सभी को पोस्टिंग भी दी गई है। इसके अलावा 8 रेंजर को प्रमोशन उपरांत पदस्थापना भी दी गई है।