रायपुर।राज्य सरकार के अधिकारी कर्मचारियों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर गठित पिंगुवा कमेटी ने आज 16 महीने बाद भी अपनी रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी है। सितंबर -21 को गठित इस समिति से सरकार ने 3 महीने में सिफारिशें मांगी थी। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने मनोज कुमार पिंगुवा को पत्र लिखकर रिपोर्ट जल्द से जल्द सरकार को सौंपने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट जमा न होने से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है।