छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार ने 3 अरब से अधिक खर्च किए विज्ञापनों में,हर दिन जारी हुए 29 लाख के विज्ञापन

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विज्ञापनों पर सरकार का खर्च 3 अरब पार कर गया है।सत्ता आने के बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार ने विज्ञापनों के लिए 3,15,32,32,166 रुपए विज्ञापन के जारी किए हैं। इन में प्रचार प्रसार के लिए रखी गई कंपनियों का खर्चा शामिल नहीं है। दिसंबर 2018 से 17 नवंबर 2021 तक के 1082 दिनों में प्रदेश सरकार ने हर दिन 29,14,262.63 रुपए विज्ञापन पर जारी किए हैं।जनसंपर्क विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस पीरियड में प्रिंट मीडिया को 1,64,90,71,882 रुपए विज्ञापन के लिए जारी किए गए। इनमें वर्गीकृत विज्ञापनों के लिए 48,56,61,010 रुपए जारी किए गए। प्रदर्शन विज्ञापनों के लिए 1,16,34,10,872 रुपए जारी किए गए। राज्य सरकार ने वेबसाइटस को इस दौरान 14,38,66,726 रुपए के विज्ञापन जारी किए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ सरकार ने न्यूज़ चैनलों को 79,62,34,249 रुपए जारी किए। इसी तरह सिनेमा को भी 1,23,85,923 रुपए जारी किए गए। राज्य सरकार ने केबल टीवी के लिए भी 95,98,046 रुपए जारी किए तथा रेडियो पर विज्ञापन के लिए 8,50,54,934 रुपए जारी हुए। सरकार ने सोशल मीडिया जैसे टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के लिए 1,43,74,960 रुपए जारी किए एवं चौक चौराहों पर लगने वाले होर्डिंग के लिए कुल 44,26,45,447 रुपए जारी किए गए।

रिपोर्ट के मुताबिक 1 दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक राज्य सरकार ने प्रदेश की प्रिंट मीडिया को 12.68 रु के विज्ञापन जारी किए।इस दौरान राज्य से बाहर के अखबार और पत्र-पत्रिकाओं को 18.19 करोड़ रुपए जारी किए गए।राज्य के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इस दौरान 3.64 करोड़ और राज्य से बाहर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 97.08 लाख रुपए जारी हुए।

1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक राज्य सरकार ने राज्य की प्रिंट मीडिया को 34.29 करोड़ रुपए विज्ञापन के लिए जारी किए। राज्य से बाहर की प्रिंट मीडिया को इस दौरान 12.62 करोड़ जारी किए गए।सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 2019-20 में 23.59 करोड़ रुपए जारी किए वहीं राज्य से बाहर की इलेक्ट्रानिक मीडिया को 8.97 रुपए जारी हुए। इस दौरान सोशल मीडिया के लिए साल भर 23.50 लाख जारी किए गए।

वही 2020-21 पर नजर डालें तो 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक राज्य सरकार ने विज्ञापनों की राशि में बढ़ोतरी की। जानकारी के अनुसार प्रदेश के अंदर प्रिंट मीडिया के लिए पिछले साल 34.29 करोड़ के मुकाबले 41.11 करोड और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए 23.59 करोड़ के मुकाबले 26.06 करोड और सोशल मीडिया के 23.50 लाख के मुकाबले 71.20 लाख रुपए विज्ञापन के लिए जारी किए गए।

वही प्रदेश से बाहर की पत्र-पत्रिकाओं को भी 2020-21 में पिछले साल के मुकाबले दोगुना पैसा विज्ञापन के लिए दिया गया। प्रदेश से बाहर की प्रिंट मीडिया को पिछले साल के 12.62 करोड़ के मुकाबले 2020-21 में 21.04 करोड, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 8.97 करोड रुपए के मुकाबले 11.00 करोड़ दिए गए।

1 अप्रैल 2021 से 17 नवंबर 2021 तक प्रदेश के भीतर की प्रिंट मीडिया को 27.41 करोड रुपए ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 12.69 करोड़ और सोशल मीडिया को 49.04 लाख रुपए विज्ञापन पर दिए गए और प्रदेश से बाहर के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रिंट मीडिया को 13.22 करोड़ और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 3.41 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close