CG Govt Job 2023/ बीजापुर जिले में राजस्व विभाग के अंतर्गत स्वीकृत सेटअप के अनुसार कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर के राजस्व विभाग के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए है.
इसके तहत सहायक ग्रेड .03, स्टेनो टायपिस्ट, भृत्य अर्दली, चौकीदार, फर्राश के रिक्त पदों की पूर्ति कि जाएगी. योग्यता धारित छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से 25 मई 2023 से 20 जून 2023 सायं 5ः30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा कर सकते है.
विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर एवं जिला कार्यालय के सूचना पटल में भी उपलब्ध है।