CG: होम गार्ड के ड्यूटी भत्ते में 4 महीने के अंदर बढ़ोतरी करने HC का आदेश,गृह विभाग से आदेश का पालन करने की मांग

Chief Editor
5 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में प्रदेश के नगर सैनिकों (होम गार्ड) द्वारा वेतन भत्ते में बढ़ोतरी संबंधी प्रस्तुत याचिका में उच्च न्यायालय ने पारित आदेश दिनांक 25 अप्रैल 2022 द्वारा छत्तीसगढ़ शासन को 4 माह की समय सीमा में वेतन भत्तों में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने प्रतिपादित किया है, कि प्रदेश के नगर सैनिक गृह पुलिस विभाग के अंतर्गत् नियमित स्थापना में कार्यरत् आरक्षकों के समान कार्य करते है। इसलिए उनके वेतन भत्तों में निर्धारित समय सीमा में बढ़ोतरी करने संबंधी नियम बनाने का निर्देश राज्य शासन को दिया है। पक्षकारों ने विधिवत् आदेश की प्रतिलिपि शासन को प्रस्तुत कर उच्च न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करते हुए, 4 माह के भीतर वेतन भत्ते में बढ़ोतरी करने का अनुरोध किया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खॉन ने बताया है कि याचिकाकर्ता बालोद जिला निवासी डोमन लाल चन्द्राकर, सुरेन्द्र कुमार देशमुख, कबीरधाम जिला निवासी राजू बधेल, संजय कुमार ध्रुर्वे द्वारा प्रस्तुत याचिका पर उच्च न्यायालय ने उक्त आदेश पारित किया है। याचिकाकर्ताओं ने अरविंद दुबे अधिवक्ता के माध्यम से प्रतिवादी पुलिस विभाग के इस व्यवहार से क्षुब्ध होकर उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की थीं कि याचिकाकर्ता छत्तीसगढ़ राज्य में होमगार्ड के पद पर कार्यरत् है। होमगार्ड वही कार्य संपादित करते है, जो कार्य पुलिस विभाग की नियमित स्थापना में कार्यरत् आरक्षक करते है। परंतु होमगार्ड को वह लाभ नहीं मिल रहा है ।जो पुलिस विभाग के नियमित स्थापना में कार्यरत् आरक्षकों को प्राप्त हो रहा है। समानता के अधिकार के लिए समय-समय पर याचिकाकर्ता ने प्रतिवादियों छत्तीसगढ़ शासन व गृह पुलिस जेल विभाग से अभ्यावेदन प्रस्तुत कर प्रदान करने का अनुरोध किया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता ने यह दलील प्रस्तुत की कि अन्य प्रदेशो के होमगार्ड द्वारा वेतन एवं अन्य भत्तों की वृद्वि के उच्चतम् न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत एस.एल.पी. तद्पश्चात् सिविल अपील प्रस्तुत की थीं। जिसमें उच्च न्यायालय ने इस आधार पर कि होमगार्ड वहीं कार्य सम्पादित करते है, जो कार्य पुलिस विभाग की नियमित स्थापना में कार्यरत् आरक्षक करते है। होमगार्ड के वेतन एवं अन्य भत्तों की वृद्वि हेतु संबंधित राज्य शासन को आदेशित किया। परंतु संसबंधित राज्य शासन द्वारा उपरोक्त आदेश का पालन नहीं करने पर उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित कर होमगार्ड के संबंध में उचित नियम बनाकर वेतन वृद्वि करने हेतु आदेशित किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया गया है। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर न्यायालय ने 25 अप्रेैल 2022 को आदेश पारित कर छत्तीसगढ़ शासन को 4 माह के भीतर होमगार्ड के वेतन भत्ते में वृद्वि करने हेतु उचित नियम बनाने के लिए आदेशित किया गया है। जस्टिस पी.सेम कोशी की पीठ ने सरकार द्वारा प्रस्तुत इस दलील को कि इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही की जा रही है, तर्कसंगत् मानते हुए 4 माह के भीतर कार्यवाही कर नियम बनाकर वेतन भत्तें में वृद्वि करने हेतु निर्देशित किया है। न्याय पालिका के इस आदेश से प्रदेश के हजारों होमगार्ड जो प्रतिदिन धूप, गर्मी, ठंड बरसात में 24 धंटे न केवल ड्यूटी लगने पर छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करते है, अपितु बड़े-बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रक्षक के रूप में आगे पीछे रहकर सेवा करते है।

संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, पीएचई.संयोजक विमल चन्द्र कुण्डू, सुरेन्द्र त्रिपाठी, आलोक जाधव, संजय झड़बड़े, डॉ. अरूंधति परिहार, रामचंद्र ताण्डी, मनोहर लोचनम्, नरेश वाढ़ेर, सुंदर यादव, रविराज पिल्ले, राजू मुदलियार, कुंदन साहू एस.पी.यदु, के.आर..वर्मा, प्रकाश ठाकुर, सुनील शर्मा, दिनेश मिश्रा, प्रदीप उपाध्याय, विजय डागा, ए.जे.नायक, शेखर सिंह ठाकुर, कृष्णकांत मिश्रा, राजकुमार देशलहरे, दिनेश साहू, टार्जन गुप्ता प्रवीण ढिढवंशी, भजन बाध, राज कुमार देशलहरे, संत राम साहू, आदि नेताओं ने अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों को न्याय मिलने का स्वागत् किया है।

close