CG भारी बारिश-तटीय इलाकों में अलर्ट घोषित,कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश से बांधों की स्थिति में सुधार

Shri Mi
2 Min Read

धमतरी/रायपुर।छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश के चलते धमतरी जिले के चारों जलाशयों में जलभराव की स्थिति में काफी सुधार आया है। जलाशयों के कैचमेंट एरिया में भी लगातार बारिश होने से बांधों में पानी की आवक मजबूत हुई है।जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बांधों में आज की स्थिति में 55.60 प्रतिशत औसतन जलभराव है। इनमें रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में 56.20 प्रतिशत, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव मुरूमसिल्ली जलाशय में 73 प्रतिशत, दुधावा में 39 प्रतिशत तथा सोंढूर जलाशय में 54.15 प्रतिशत जलभराव है। इस संबंध में बताया गया है कि आज दोपहर 12 बजे की स्थिति में गंगरेल जलाशय में 23127 क्यूसेक पानी, मुरूमसिल्ली में 5833, दुधावा में 3442 तथा सोंढूर जलाशय में 2458 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इधर गरियाबंद जिले में मूसलाधार बारिश से अलग-अलग जगहों से फंसे आठ लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है, घरों में पानी घुसने से प्रभावित लोगों को पंचायतों में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जा रही है।जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में जनधन की हानि का रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सिकासेर बांध के 17 गेट खोले गए 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, सिकासेर बांध में 20669 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। आज दोपहर की स्थिति में 22 गेट में से 17 गेट को 3-3 फीट तक खोला गया है। बांध में जलभराव की स्थिति लगभग 90 प्रतिशत तक हो गई है । तटीय इलाकों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है, जिले में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है, बीती रात और आज सुबह हुई तेज बारिश से जिले के सबसे बड़ी पैरी नदी और अंचल की छोटे नदी नाले उफान पर है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close