CG-IAS के फेसबुक अकाउंट का तैयार हुआ क्लोन, लोगों से मांग रहा पैसे, FIR दर्ज

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह की फेसबुक आईडी का क्लोन ठगों ने बना लिया है. ठगों ने उनकी ओरिजनल आईडी से तस्वीरें चुराकर उनके नाम से फेक प्रोफाइल तैयार कर ली है. अब लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के साथ ही पैसों की मांग को लेकर मैसेज भेज रहा है. फेसबुक की फेक आईडी होने की जानकारी कलेक्टर ने खुद ही सोशल मीडिया में साझा की है. कलेक्टर भीम सिंह ने फेसबुक में पोस्ट कर लिखा है कि दोस्तों मेरे फेसबुक का फर्जी प्रोफाइल बन गया है और वो लोगों से कुछ पैसे मांग रहे हैं. मैंने इसकी सूचना थाने में देकर एफआईआर भी दर्ज कराई है. इसलिए कृपया किसी पर विश्वास ना करें. चाहे वह पैसे किसी के लिए भी मांग रहा हो. CGWALL न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि इससे पहले दुर्ग के पुलिस एकादमी चंद्रखुरी में पदस्थ एसपी विजय अग्रवाल, कोरबा एसपी अभिषेक मीणा, एसपी प्रखर पांडे, मणिशंकर चंद्रा, बिलासपुर एएसआई अमृत लाल साहू, एसआई जितेंद्र साहू और चार हेड कांस्टेबल का भी फेसबुक की क्लोन हैकर तैयार कर चुके हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब आईपीएस, आईएएस और बड़े अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक या क्लोन तैयार कर लिए जा रहे हैं, तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी.

close