CG-पूर्व IAS गणेश शंकर मिश्रा भाजपा में शामिल,प्रदेश अध्यक्ष व सांसदों की मौजूदगी में ली सदस्यता

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने तमाम राजनीतिक कयासों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के अलावा बिलासपुर सांसद अरुण साव और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय मौजूद थे.बता दें कि पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पिछले कई दिनों से रायपुर के राजनीतिक गलियारों में हो रही थी. बुधवार को उनकी बाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी से मुलाकात की ख़बरें आईं. इसके बाद इस बात की चर्चा तेज़ हो गई. एक दिन बाद ही वे पार्टी में शामिल हो गए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लखन लाल मिश्र के पुत्र गणेश शंकर मिश्रा का जन्म रायपुर के तिल्दा ब्लाक स्थित ग्राम मूरा में हुआ था. अपने 36 वर्षीय शासकीय सेवाकाल में अपने कार्यों से प्रशंसा बटोरी. रायपुर नगर निगम के अंतिम प्रशासक के तौर पर मिश्रा ने 5 महीने के अन्दर पूरे शहर का कायाकल्प कर डाला था, रायपुर का घड़ी चौक उन्हीं की देन है. यही नहीं अभियान चलाकर शहर के 5000 से अधिक बेजा कब्जे हटाए, जिसकी वजह से उन्हें बुलडोजर प्रशासक कहा जाने लगा. 1995 में नेत्र शिविर आयोजित कर 11 दिन के अन्दर 5000 से अधिक मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन कराये गए थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close