CG Vacancy: सहायक ग्रेड- 03, भृत्य वं विकास सहायक भर्ती, इस तारीख तक करना होगा आवेदन,LAST DATE

Shri Mi
3 Min Read

दंतेवाड़ा। नौकरी की तलाश कर रहे 8 वीं, 12 वीं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास जिला कलेक्टर कार्यालय दंतेवाड़ा खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही उक्त विभाग ने विकास सहायक , सहायक ग्रेड 03 एवं चपरासी के पदों में भर्ती विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें उसके बाद आवेदन करें। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर कार्यालय सहायक ग्रेड- 03 , भृत्य एवं विकास सहायक भर्ती CG Latest Vacancy Notification 2021 भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें – 

निम्न पदों में होगी भर्ती – 

      सहायक ग्रेड – 03 

      भृत्य 

     विकास सहायक

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

निर्धारित वेतनमान – उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा – 

      सहायक ग्रेड – 03 – 14200 रु.

      भृत्य – 11360 रु.

     विकास सहायक – 75000 रु. 

निर्धारित आयु सीमा – आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की पद के आधार पर निम्नानुसार आयु सीमा होनी चाहिए – 

      सहायक ग्रेड – 03 – 21 वर्ष से 40 वर्ष। 

      भृत्य – 21 वर्ष से 40 वर्ष। 

     विकास सहायक – 21 वर्ष से 35 वर्ष। 

आवेदन की तिथियां – 

डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 06 मई 2021 से 

डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 मई 2021 तक। 

आवेदन ऐसे करें – आवेदक को निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन भरकर सभी दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट कर सकते है। 

आवेदन भेजने का पता – कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ पिन कोड – 494449 

चयन – उक्त पदों में चयन मेरिट एवं समिति के सदस्यों के अनुमोदन के पश्चात् किया जाएगा। 

आवेदन पत्र की उपलब्धता – आवेदन पत्र का प्रारूप www.dantewada.nic.in पर अथवा इसी पोस्ट  नोटिफिकेशन  कर सकते है। 

विभागीय विज्ञापन देखने यहाँ क्लिक कीजिये

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close