CG Naxal Attack: सुकमा में नक्सली हमले में ASI सहित 3 जवान शहीद

Shri Mi
2 Min Read

CG Naxal Attack: सुकमा में नक्सली हमले की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर पुलिस और नक्सली के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें DRG के 3 जवान शहीद हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान में से एक ASI सहित 3 जवान की शहीद हुए हैं। तो वहीं जवाबी कार्रवाही में SP ने छह नक्सलियों की भी मारे जाने की पुष्टि की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CG Naxal Attack: इस घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के जगरगुंडा के पास नक्सली हमले में 3 जवानों की शहादत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए, शहीदों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। सातवें भूपेश बघेल ने इस हमले में घायल जवानों के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने शहीद जवानों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में एएसआई रामु राम नाग, सहायक आरक्षक कुंजाम जोगा, सैनिक वैंजम भीमा शहीद हुए हैं। वही इस मामले में सुकमा SP ने आगे बताया कि हमारे कोई अन्य जवान घायल नहीं हुए हैं, और उन्होंने 6 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह सुकमा के थाना जगरगुंडा से डीआरजी की पार्टी गस्त के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सुबह 9:00 बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान ASI रामूराम नाग, असिस्टेंट कॉन्स्टेबल कुंजाम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा की शहादत हो गई । पुलिस की अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंच गई है इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close