
नारायणपुर-Deputation in Swami Atmanand Schools : जिले में संचालित नवीन स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर एवं छोटेडोंगर, जिला Narayanpur के विभिन्न प्रतिनियुक्ति पदों हेतु इच्छुक विभागीय कर्मचारियों से 5 जनवरी 2023 सायं 5.30 बजे तक ऑफलाईन आवेदन आमांत्रित किये जाते है। छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के नियमित शासकीय कर्मचारी जो विज्ञापन में दी गई शर्ताे को पूरा करते है, वे उक्त विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन Offline form कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर कलेक्ट्रेट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक- 74 पिनकोड 494661 को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक या सीधे कार्यालय के आवक-जावक शाखा में जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। उक्त संबंध में अन्य जानकारीकार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर प्राप्त की जा सकती है।