ब्रेकिंग छत्तीसगढ़: 10वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित,12वीं परीक्षा की तारीख आगे बढ़ेगी,CM भूपेश बघेल ने कहा-शिक्षा मंत्री को दिए हैं निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी। प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा मंत्री से बात कर इस तरह के निर्देश दिए हैं। यह बात उन्होंने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों से बातचीत के दौरान दी । इसी बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं की परीक्षा स्थगित करने का आदेश भी जारी कर दिया है।बातचीत के दौरान यह सुझाव दिया गया था कि छत्तीसगढ़ में 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जा रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उससे नुकसान हो सकता है। क्या सरकार परीक्षा स्थगित करने पर विचार कर रही है ।इस सुझाव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में स्थानीय कक्षाओं के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया गया है।हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े व रहे देश प्रदेश की खबरों से अप्डेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन बोर्ड परीक्षा खासकर 12वीं की परीक्षा की महत्ता अलग है। जनरल प्रमोशन दिए जाने से बच्चों का नुकसान हो सकता है। क्योंकि 12वीं बोर्ड के परिणाम का संबंध प्रतियोगी परीक्षाओं और आगे चलकर बच्चों के कैरियर से जुड़ा होता है। ऐसी स्थिति में परीक्षा स्थगित करने की बजाय परीक्षा को आगे बढ़ाने के संबंध में उन्होंने शिक्षा मंत्री से बातचीत की है। इसी बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 15 अप्रैल से शुरू होने वाली दसवीं की परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है। मंडल के सचिव प्रोफ़ेसर वीके गोयल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में वर्तमान में प्रतिदिन कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं ।जिसके कारण कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा दसवीं की 15 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली परीक्षा स्थगित की जाती है। आगामी निर्णय समयानुसार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के ध्यान में यह बात भी लाई गई है छत्तीसगढ़ में कोरोना के इलाज में उपयोग आने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें भी आ रही है। इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में वे अधिकारियों को निर्देश देंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को लेकर कहा कि इससे लोगों के रोजगार में प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस संबंध में गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें।।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close