CG NEWS :सीयू में 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला 1 फरवरी से, छात्र – छात्राएं सीखेंगे अभिनय की बारीकियां

Chief Editor
4 Min Read

CG NEWS : बिलासपुर । गुरूघासी दास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग और विश्वविद्यालय नाट्य समूह अर्चिन्स के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिन की कार्यशाला के आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 1 से 15 फरवरी तक होगी । जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र – छात्राएं  अभिनय की बारिकीयों से रूबरू हो सकेंगे। साथ ही दो नाट्य प्रस्तुतियां भी तैयार की जाएंगी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संगम नाट्य समिति बिलासपुर की प्रतिष्ठित रंग संस्था है। जो समय समय पर नाटकों का प्रदर्शन व लोक कलाओं पर एकाग्र नाटकों का मंचन करती आ रही है। वर्ष 2015 में सामाजिक, शैक्षणिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्था का गठन किया गया है। संस्था ने अब तक कई नाटकों का मंचन छत्तीसगढ़ व राष्ट्रीय स्तर पर किया है। नाट्य कार्यशालाओं के माध्यम से नवोदित कलाकारों को संस्था द्वारा प्रशिक्षित किया जाता रहा है, इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा 15 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का आयोजन 1 फरवरी  से किया जा रहा है। यह कार्यशाला गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग एवं विश्वविद्यालय नाट्य समूह अर्चिन्स के संयुक्त संयोजकत्व में 1 फरवरी  से प्रारंभ होकर 15 फरवरी  तक आयोजित होगी। नाट्य कार्यशाला के दौरान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अभिनय की कई गतिविधियों की बारीकियों से रूबरू होंगे। जिसमे अलग -अलग दिन इम्प्रोवाइजेशन, बॉडी लैंग्वेज, स्पीच, बॉडी मूवमेंट, स्क्रिप्ट रीडिंग, थिएटर गेम्स, डिक्शन, म्यूजिक, आदि के बारे में बताया जाएगा।

इसके साथ ही साथ दो काव्य नाट्य प्रस्तुतियां तैयार की जाएगी। पहली काव्य-नाट्य प्रस्तुति विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल की कविताओं पर एकाग्र होगी और दूसरी काव्य नाट्य प्रस्तुति बिलासपुर कमिश्नर व वरिष्ठ साहित्यकार  डॉ. संजय अलंग के कविता संग्रह ‘पगडंडी छिप गई थी’ और ‘नदी उसी तरह सुंदर थी जैसे कोई बाघ’ पर एकाग्र है। इन दोनों नाट्य प्रस्तुतियों का प्रदर्शन विश्वविद्यालय के सभागार में  16 फरवरी को संभावित है। कार्यशाला का निर्देशन युवा नाट्य निर्देशक/रंगकर्मी शैलेन्द्र मणि कुशवाहा द्वारा किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक के रूप में बैतूल के युवा रंगकर्मी व मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित राकेश वरवड़े बच्चों के बीच होंगे जो अभिनय, थिएटर गेम्स व मूवमेंट की जानकारी देंगे। मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल व सिंगापुर से अभिनय व संगीत में प्रशिक्षित कलीम अंसारी कलाकारों के साथ संगीत की बारीकियां साझा करेंगे व काव्य नाट्य प्रस्तुति का संगीत निर्देशन करेंगे। मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित जबलपुर गोटेगांव के युवा रंगकर्मी प्रवीण नामदेव आर्ट & क्राफ्ट की जानकारी देंगे। इसके अलावा समय समय पर न्यायधानी बिलासपुर के रंगकर्मी, साहित्यकार व लोक कलाकारों के अनुभवों से प्रशिक्षुओं को अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा। 15 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का संयोजन हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मुरली मनोहर सिंह व उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। कार्यशाला आरंभ के सुअवसर पर  कुलसचिव डॉ. मनीष श्रीवास्तव व हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गौरी त्रिपाठी जी ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं हैं ।

close