deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişcasibom girişcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
Chhattisgarh

CG News : बीजापुर में 8-8 लाख के 3 इनामी नक्सली समेत 25 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

CG News :पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर बीजापुर के मार्ग दर्शन में जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं 85वी वाहिनी के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति बीजापुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर भैरमगढ़ एरिया कमेटी एवं गंगालूर एरिया कमेटी के पार्टी सदस्य, एलओएस सदस्य, सीएनएम अध्यक्ष सहित 25 माओवादियों ने आज दिनांक 26/08/2024 को उप पुलिस महानिरीक्षक, केरिपु ऑप्स बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 85वी वाहिनी सुनील कुमार, कमांडेंट 222वी वाहिनी केरिपु विजेन्द्र कुमार, कमांडेंट 202 कोबरा अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऑप्स श्री वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी बीजापुर विनित साहू के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया.

Telegram Group Follow Now

1. शामबती मड़कम पिता सुक्कू उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल बटगुडेम थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम- कंपनी नम्बर 02 में पार्टी सदस्य, ईनाम 08.00 लाख रूपये , वर्ष 2012 से सक्रिय
2. ज्योति पूनेम पिता दुला पूनेम उम्र 27 जाति मुरिया निवासी बुरजी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम – कंपनी नम्बर 02 हेड क्वार्टर पार्टी सदस्य, ईनाम- 08.00 लाख रूपये , वर्ष 2012 से सक्रिय
3. महेश तेलम पिता सुखरात तेलम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटापाल दोसेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, कंपनी नम्बर 02 पीएलजीए सदस्य , ईनाम – 08.00 लाख, वर्ष 2008 से सक्रिय
4. विष्णु करटम ऊर्फ मीनू पिता घासी करटम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीड़ियाकोट अदेमपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, प्लाटून नम्बर 16”बी” सेक्शन डिप्टी कमाण्डर, ईनाम 03.00 लाख , वर्ष 2014 से सक्रिय
5. जयदेव पोडियाम पिता अंदो पोडियाम उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेदापाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, मिरतुर एलओएस पीएलजीए सदस्य, ईनाम 01.00 लाख , वर्ष 2023 से सक्रिय
6. गुडडु ककेम पिता बुगूर उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी मड़कमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, 10.00 हजार का ईनाम घोषित, पदनाम – पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, वर्ष 2013 से सक्रिय
7. सुदरू पूनेम पिता कोवा उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर, जीआरडी डिप्टी कमाण्डर, 10000/- का ईनाम घोषित, वर्ष 2008 से सक्रिय
8. सन्नू पोड़ियाम पिता आंदो उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेदापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर, फुलगटटा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय
9. बासू पोड़ियाम पिता स्व0 हड़मो पोड़ियाम उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेदापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर, फुलगटटा आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2012 से सक्रिय
10. मोटूराम तेलम पिता स्व0 सुक्कू तेलम उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम – पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमाण्डर, वर्ष 2007 से सक्रिय

11. सोमारू तेलम पिता सन्नू तेलम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापर, पदनाम- पोमरा आरपीसी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय
12. सोमलू पोटाम पिता स्व0 सुक्कू पोटाम उम्र 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम- पोमरा आरपीसी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2005 से सक्रिय
13. राजू वंजाम पिता सोनू वंजाम उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल बटुमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम- पोमरा आरपीसी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2001 से सक्रिय
14. सुखराम तेलम पिता स्व0 सुपा तेलम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल धुर्वापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम- पोमरा आरपीसी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2017 से सक्रिय
15. आयतु तेलम पिता स्व0 सोमलू तेलम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल धुर्वापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम- पोमरा आरपीसी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2010 से सक्रिय
16. संतोष तेलम ऊर्फ धोबीराम पिता मंगू तेलम उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम- पोमरा आरपीसी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय
17. बिज्जू तेलम पिता स्व0 मनकू तेलम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम- पोमरा आरपीसी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय
18. राकेश फरसीक पिता बुधराम फरसीक उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुरूष थाना गंगालूर जिला बीजापुर, भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर, वर्ष 2007 से सक्रिय
19. बुदरू पूनेम पिता सन्नू उम्र 35 जाति मुरिया निवासी पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर, जीआरडी “बी” सेक्शन कमाण्डर, वर्ष 2008 से सक्रिय
20. कोया पूनेम ऊर्फ सुखराम पिता सुकलु पूनेम उम्र 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटापाल एर्रापारा, वर्ष 2003 से सक्रिय
21. सांतो पूनेम ऊर्फ रिशु पिता मंगु पूनेम उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटापाल एर्रापाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पुसनार आरपीसी जनताना सदस्य/जंगल शाखा अध्यक्ष, वर्ष 2006 से सक्रिय
22. छोटू पूनेम ऊर्फ जोम्मा पिता बदरू पोटाम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटापाल पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, ग्राम मेटपाल डीएकेएमएस अध्यक्ष, वर्ष 2010 से सक्रिय
23. सुक्कु कुडियम पिता सन्नू कुंजाम उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटापाल कडियमपारा थाना गंगालूर, ग्राम मेटापाल, ग्राम रक्षा दल कमाण्डर, वर्ष 2008 से सक्रिय
24. पाकलू पूनेम पिता मासा ऊर्फ डोला कड़ियाम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंटीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, ग्राम पुसनार भूमकाल मिलिशिया “सी” सेक्शन कमाण्डर, वर्ष 2005 से सक्रिय
25. रमेश अवलम पिता सोमलू उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी कडेर थाना नैमेड़ जिला बीजापुर, भूमकाल मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय/CG Naxal News

1. शामबती मड़काम, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण

वर्ष 2012 में बाल संघम के रूप में माओवादी संगठन में भर्ती हुई. वर्ष 2014 में मदपाल सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य, 2016 में पीएलजीए सदस्या के पद कंपनी नम्बर 02 में कार्य, वर्ष 2017-2024 तक कंपनी नम्बर 02 के प्लाटून नम्बर 02 के बी सेक्शन में पार्टी सदस्य का कार्य की.

बड़ी घटनाओं में शामिल

1. जुलाई 2017 ग्राम कोकोड़ी के जंगल में पुलिस पार्टी पर एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की घटना मे शामिल
2. वर्ष 2020 में मिनपा के जंगल में जिला सुकमा में एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला जिसमें 17 पुलिस कर्मी शहीद एवं 03 माओवादी मारे गये.
3. 03/04/2021 में ग्राम टेकलगुड़ियम में पुलिस पार्टी पर हमला घटना में 22 जवान शहीद हुए

2. ज्योति पूनेम, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण

वर्ष 2012-2013 में बाल संघम के रूप में माओवादी संगठन में भर्ती हुई. वर्ष 2014-2018 तक बुरजी भूमकाल मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य, वर्ष 2019-2020 से बुरजी जीआरडी का डिप्टी कमांडर के पद पर कार्य, वर्ष 2020 से 2022 तक कंपनी नम्बर 02 में पीएलजीए सदस्य का कार्य, वर्ष 2022 से 2024 तक कंपनी नम्बर 02 में पार्टी सदस्य पद पर कार्य की.

बड़ी घटनाओं में शामिल

1. वर्ष 2016 ग्राम बुरजी से गंगालूर जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
2. वर्ष 2023 ग्राम पदेड़ा नया पारा मे पोलिंग बुथ पर फायरिंग करने की घटना में शामिल.
3. मई 2024 में पीड़िया के जंगल में पुलिस माओवादी मुठभेड़ में शामिल थी जिसमें 12 माओवादी मारे गये थे.

3. महेश तेलम, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण

वर्ष 2008-10 तक बाल संघम के रूप में माओवादी संगठन में भर्ती हुई. वर्ष 2011 -2020 मेटापाल भूमकाल मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य, वर्ष 2021-24 से कंपनी नम्बर 02 में पीएलजीए पार्टी सदस्य के रूप में कार्य किया.

बड़ी घटनाओं में शामिल :-
1. वर्ष 2018 में पुसनार से बुरजी जाने वाली सड़क खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
2. मई 2024 में पीड़िया के जंगल में पुलिस माओवादी मुठभेड़ में शामिल थी जिसमें 12 माओवादी मारे गये थे
4. विष्णु करटाम, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण :-
वर्ष 2014-15 तक बाल संघम के रूप में माओवादी संगठन में भर्ती हुए । वर्ष 2016 पीड़ियाकोट आरपीसी सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य, 2017 में प्लाटून नम्बर 16 में सीएनएम सदस्य का कार्य, वर्ष 2018 -20 में प्लाटून नम्बर 16 में पीएलजीए सदस्य के रूप में कार्य, वर्ष 2021 में प्लाटून नम्बर 16 “बी” सेक्शन के डिप्टी कमाण्डर का कार्य किया.

बड़ी घटनाओं में शामिल

1. वर्ष 2023 में ग्राम छिंदनार से नारायणपुर जाने वाले रास्ते पर IED विस्फोट करने की घटना में शामिल
2. 10 अगस्त 2024 को करकागुड़ा में जन अदालत लगाकर ग्रामीण की हत्या में शामिल

5. जयदेव पोड़ियाम, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण

वर्ष 2023 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में मिरतुर एलओएस में पीएलजीए सदस्य के रूप में भर्ती होकर कार्य किया.

बड़ी घटनाओं में शामिल

1. फरवरी 2024 में हुर्रेपाल में शासन विरोधी पाम्पलेट बैनर लगाने
2. 09 मार्च 2024 को बेचापाल से हुर्रेपाल जाने वाली मार्ग पर IED लगाने की घटना में शामिल
3. 12 मार्च 2024 को हल्लूर से केशकुतुल मार्ग पर जगह-जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
4. 02 अप्रैल 2024 को ग्राम एड़समेटा में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल

6. गुडडु ककेम, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण

वर्ष 2013 -2018 तक बाल संघम सदस्य के रूप में कार्य किया. वर्ष 2019 -2020 तक पोमरा आरपीसी में सीएनएस सदस्य एवं वर्ष 2021 से पोमरा आरपीसी में सीएनएम अध्यक्ष के रूप मे कार्य किया.

बड़ी घटनाओं में शामिल

1. वर्ष 2019 में बेचापाल पुलिया में तोड़फोड़ करने में शामिल
2. वर्ष 2023 में मदपाल मार्ग पर स्पाईक होल लगाने की घटना में शामिल

7. सुदरू पूनेम, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण

सुदरू पूनेम के विरूद्ध थाना गंगालूर में कुल 31 आपराधिक मामले पंजीबद्ध है.

संगठन छोड़ने का कारण

संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया. आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया.

Back to top button
CGWALL
close