Chhattisgarh
CG News- नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ में मारे गए 35 नक्सली
जगदलपुर। नारायणपुर व दंतेवाड़ा सीमा से लगे थुलथुली गाँव में 4 अक्टूबर की सुबह हुए पुलिस व नक्सलियों के मुठभेड़ में 35 नक्सलियों के मारे जाने की बात नक्सलियों ने स्वीकार की है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now
जारी प्रेसनोट में नक्सलियों ने घटना के 10 दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए नीति उर्फ उर्मिला का नाम सबसे ऊपर लिखते हुए बाकी नक्सलियों के नाम को भी जारी किया है।
नक्सलियों ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सुबह 6 बजे चारों तरफ से पटाखे की आवाज आई, चारों तरफ पुलिस जवानों के पहुंचने की जानकारी मिली, बाकी खाने-पीने का काम को छोडक़र सभी नक्सलियों ने अपनी-अपनी पोजिशन ली।
घटना की जानकारी लगने के बाद जब अन्य साथियों को जानकारी लेने के लिए भेजा गया, सुबह 6.30 से 11 बजे तक नक्सलियों के ठिकानों के चारों दिशा में ड्रोन घूमती रही, जहाँ अंत में 35 नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आई