हत्या का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव…पुलिस ने दो दिन पहले किया था गिरफ्तार,पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों को कराना होगा टेस्ट

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।डबल मर्डर केस के जिस तीसरे आरोपी को यूपी से खम्हारडीह पुलिस ने दबोचा था, वो आरोपी कोरोना पॉजेटिव निकला है। आरोपी के कोरोना पॉजेटिव आने के बाद अब CSP,DSP, TI समेत करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों पर कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।पूरी घटना इस प्रकार है कि पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहू और पोती के मर्डर केस में तीन आरोपियों में से दो को तो पुलिस ने तुरंत ही पकड़ लिया था, लेकिन पेशे से इंजीनियर तीसरा आरोपी अजय राय मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए दिन रात एक कर दिया था, जिसके बाद अजय राय को यूपी के अयोध्या से पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को अजय को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया था, जिसके बाद उससे पूछताछ हुई और फिर मीडिया के सामने भी पेश किया गया। जेल भेजने के पूर्व कोरोना गाइडलाइन के तहत उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें वो पॉजेटिव निकला है। आरोपी के कोरोना पॉजेटिव निकलने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close