रामानुजगंज-सड़कों की मरम्मत के बाद खुली नालियो से बढ़ी परेशानियाँ,रमन अग्रवाल ने कलेक्टर को लिखी चिट्ठी

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)नगर पंचायत रामानुजगंज अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने नपं रामानुजगंज क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों के आवश्यक मरम्मत कराने और खुली नालियों पर पटिया लगाए जाने को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा था।बता दें कि श्री अग्रवाल ने यह पत्र 27 जुलाई को लिखा था। जिस पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा शहरी क्षेत्र में कई वार्डों में पक्की डाबरी कृत सड़कों का निर्माण कराया गया है।वर्षा ऋतु के प्रारंभ में ही कई सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं। और कई सड़कें बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।जिनका सुधार कार्य कराना जरूरी है। पावर हाउस रोड से मस्जिद रोड होते हुए भारत माता चौक, स्टेट बैंक रोड, पीपल चौक, जिला जेल रोड सहित कई सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से आवागमन में आम जनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के अंतर्गत क्षतिग्रस्त हुए डामर की सड़कों को ठीक किया जाना बहुत जरूरी है। साथ ही विभाग द्वारा कई जगहों पर बनाए गए खुली नाली को भी ढका जाना चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नगर पंचायत अध्यक्ष रामानुजगंज द्वारा लिखित पत्र में उल्लेख किया गया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़को के आवश्यक मरम्मत कराने और नालियों पर पटिया लगाने के लिए आदेश जारी करे। बताते चलें कि उपरोक्त कार्य आज दिनांक तक लंबित है।प्रशासन द्वारा उपरोक्त मांगों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष ने करीब माहभर पूर्व ही कलेक्टर को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close