सिम्स में आरटीपीसीआर के बाद अब एंटीजन जांच भी हो गई बंद,हजारों सैंपल की जांच पेंडिंग

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। जिले में सिम्स में कोरोना की rt-pcr जांच हो रही थी। जो 7 दिनों से बंद है। अब शनिवार को किट की कमी के चलते एंटीजन टेस्ट भी बंद हो गया है। इससे शनिवार को सैकड़ों लोग बिना जांच कराएं घर लौटे।सिम्स में केवल उन लोगों की टू नॉट जांच हो रही है। जिनमें कोरोनावायरस लक्षण नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सिम्स में एंटीजन किट सिर्फ 30 पीस बची है ऐसे में एंटीजेन जांच नहीं हो पा रही है ।सिम्स प्रबंधन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि उन्होंने सीजीएमएससी से 10 हजार कीट की मांग रखी थी। सीजी-एमएससी में उपलब्ध नहीं होने के कारण सिम्स को नहीं मिल सकी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रेपोर्ट्स अनुसार वर्तमान में सिम्स में 7000 सैंपल जांच और रिपोर्ट के लिए पेंडिंग है। पेंडेंसी देख सिम्स ने 3 हजार सेम्पल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और 1 हजार सैंपल जांच रायगढ़ भेज दिए हैं। ताकि जिन लोगों को 8-10 दिन से रिपोर्ट पेंडिंग है उन्हें अपनी रिपोर्ट का पता चल जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close