
बारिश के बाद सभी स्कूलों का मरम्मत कराया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने सभी कलक्टरों को पत्र लिखा है और कहा है कि, खस्ताहाल स्कूलों की मरम्मत के लिए सभी व्यवस्था कराएं।मुख्यमंत्री ने स्कूलों में मरम्मत को लेकर बजट का आबंटन किया था। अब स्कूलों में मरम्मत को लेकर सभी कलेक्टर को स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने पत्र लिखा है। प्रमुख सचिव ने अपने पत्र में सभी कलेक्टरों को निर्देश दियाहै कि वो बरसात खत्म होते ही स्कूलों में मरम्मत का काम शुरू करवायें।