24 घंटे के अंदर झारखंड में तीनो अपहरणकर्ता गिरफ्तार,मासूम को रांची के गैंग को बेचने की थी तैयारी,व्यापारी के खानसामा ने रचा था षड्यंत्र

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़।एक दिन पहले शाम 6 बजे खरसिया से अपहरण किये गए व्यापारी राहुल अग्रवाल के  छह वर्षीय बेटे शिवांश को झारखंड के खूंटी जिले से बरामद किया गया है। पुलिस ने देर रात तीनो किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया है।    रायगढ़ पुलिस कप्तान सन्तोषबसिंघ ने बताया कि मामले में आरोपियों को पकड़ने और बच्चे को सकुशल बचाने को लेकर  कुल सात टीमो का गठन किया गया। पूरे घटनाक्रम को पुलिस कप्तान ने  खरसिया पुलिस थाना से मोनिटरिंग किया।  रात में आईजी रतनलाल डांगी भी पहुंच गए। 

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

  इसके अलावा कुछ अन्य टीम को राज्य के अन्य स्थानों में भी तैनात किया गया। सीसीटीवी में आए डिटेल के अनुसार पहचान के बाद  दो टीमो को झारखंड रवाना किया गया।इस दौरान एसपी और आईजी ने झारखंड के रास्ते में आने वाले सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर डिटेल शेयर भी किया। साथ ही नाकेबंदी के लिए अनुरोध किया ।

इस दौरान पुलिस को लगातार सूचना मिलती रही कि आरोपी लगातार आगे बढ़ रहे है। और रायगढ़ पुलिस टीम दो इंस्पेक्टर की अगुवाई में  लगातार पीछा करती रही। अंततः अपहरण के आठ-नौ घंटे के अंदर ही तीनों आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  बालक को खूंटी पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया। 

    पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गए तीनो आरोपियों में एक आरोपी तीन खिलावन दास महंत व्यापारी के यहां खानसामा की नॉकरी करता है। जबकि  दो अन्य आरोपी का नाम अमर दास औयर संजय सिदार है। तीनो ने षड्यंत्र कर अपहरण की घटना को अंजाम दिया। 

अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी से बहुत बड़ी फिरौती की रकम वसूलने की योजना थी । संभवत बच्चे को रांची के किसी बड़े गैंग को सौंपने की तैयारी में थे। तीनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए रायगढ़ की टीम बालक को लेकर रास्ते मे हैं।टीम के रायगढ़ पहुंचने अपहरणकर्ताओं से पूछताछ होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close