CG NEWS:अमृत भारत स्टेशन योजना :बिलासपुर सहित जोन के इन 49 स्टेशनों का होगा कायाकल्प…पढ़िए – मिलेंगी क्या सुविधाएं..?

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS :बिलासपुर  । भारतीय रेलवे में प्रतिदिन लाखों यात्री अपने गंतव्य तकयात्रा करते हैं। रेल यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा अनुभव के साथ बेहतर सुविधा उपलब्धकराने के लिए भारतीय रेलवे निरंतर प्रयासरत है । इसी क्रम में रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए “अमृत भारत स्टेशन” योजना नाम से एक नई नीति तैयार की है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है । यह योजना स्टेशन की आवश्यकताओं के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के कुल 1275 स्टेशनों को चिन्हित किया गया है, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 49 स्टेशन सम्मिलित है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इन स्टेशनों में भाटापारा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, भिलाई, बालोद, दल्ली राजहरा, भानुप्रतापपुर, हथबंद, सरोना, मरोदा, मंदिर हसौद, उरकुरा, निपानिया, भिलाई नगर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, रायगढ़, बाराद्वार, चाम्पा, नैला, अकलतरा, कोरबा, उसलापुर, पेंड्रारोड, बैकुंठपुर रोड, अंबिकापुर, बिलासपुर, गोंदिया, इतवारी, कम्पटी, आमगांव, भंडारा रोड, तुमसर रोड, वडसा, चांदाफोर्ट, मंडला फोर्ट, बालाघाट, नैनपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, ब्रजराजनगर, बेलपहाड़ शामिल है ।

अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं के इतर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करना है। इस मास्टर प्लान को लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायगा। इस योजना में हितधारकों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है। स्टेशन पर नई सुविधाओं की शुरूआत के साथ ही पुरानी सुविधाओं को भी इस योजना के तहत अपग्रेड किया जायगा।

अमृत भारत स्टेशन” योजना के तहत भारतीय रेलवे सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को बेहतर बनाने की कोशिश करेगा, जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न स्टेशनों में जरूरत के अनुरूप यात्री सुविधाओं के उन्नयन का प्रस्ताव है । यात्री सुविधाओं के उन्नयनकार्यों में प्रमुख रूप से आवश्यकतानुसार अलग अलग स्टेशनों में स्टेशन तक पहुंच मार्ग, द्वार व स्टेशन परिसर का विकास, प्लेटफार्म शेल्टर, स्टेशनों के एलईडी नेमबोर्ड, स्टेशन परिसर में पर्याप्त लाईटिंग कैफेटेरिया, स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, सीसीटीवी कैमरा, दिव्याङ्ग फ्रेंडली शौचालय, पार्सल के लिए जगह,स्टेशनो पर स्थित कार्यालयों के लिए उचित जगहों का चिन्हांकन,साइनेज, सीसीटीवी आदि के कार्य इस योजना के अंतर्गत की जायगी।

 

close