CG NEWS:आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन
CG NEWS:बिलासपुर ( निधि राज / देविका साहू )। बिलासपुर जिले केआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना वेतन बढ़ाने की मांग के लिए किया धरना प्रदर्शन किया । जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संगठन के अध्यक्ष, सचिव सहित बड़ी संख्या में आगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे।
यह धरना प्रदर्शन नेहरू चौक में सुबह 9 बजे से रखा गया था ।जो की शाम 5 बजे तक चला। इसमें लगभग 1000 महिलाएं शामिल हुए थे। सारी महिलाएं बहुत ही आक्रोश में थीं।आंगनबाड़ी का महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे वेतन के हिसाब से तो हमारा काम बहुत ज्यादा हो जाता है और हमारा वेतन मज़दूरों से भी कम है। हमें कम वेतन तो मिलता ही है और काम बहुत ज्यादा हो जाता है । इसके लिए हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमारे वेतन में बढ़ोतरी किया जाए । इसके लिए आज कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया है। हमारे इस मांग को पूरा किया जाए । जब तक पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हम इसी तरह आगे और धरना प्रदर्शन करते रहेंगे ।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच की ओर से कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का नियमितीकरण किया जाना चाहिए। पंचायती राज के अधीन छत्तीसगढ़ राज्य में पंचायत कर्मी, शिक्षा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, , जैसे मानसेवियों को सरकार नीति बनाकर शासकीय कर्मचारी के रूप में नियमित कर चुकी है। लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिछले 50 सालों से कार्यरत हैं। फिर भी मानसेवी नहीं है । सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करते हुए शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। उन्हें जीने लायक वेतन दिया जाए ।शासकीय कर्मचारी घोषित करने तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं को 21000 रुपए और सहायिका को 17850 रुपए जीने लायक वेतन स्वीकृत किया जाए। साथ ही वर्तमान में कार्यकर्ताओं को मिल रहे 10000 रुपए का 85% राशि सहायिकाओं के लिए स्वीकृत किया जाए।
संगठन ने मांग की है की सेवा निवृत्ति के पश्चात उन्हें पेंशन ग्रेच्युटी का लाभ मिलना चाहिए। 35 से 40 वर्ष विभाग की सेवा करने के बाद भी बुढ़ापे के समय जीवन यापन के लिए ना तो कोई पेंशन मिल रहा है और नहीं एक मुश्त राशि मिलती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 10000 रुपए और सहायिका को 8000 रुपए मासिक पेंशन और बुढ़ापे के शेष जीवन यापन के लिए 500000 लाख रुपएऔर सहायिका को 4 लाख रुपये एक मुफ्त ग्रेच्युटी राशि प्रदान करने की मांग की गई है। समूह बीमा लागू योजना की जाए । भविष्य की सुरक्षा के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायता को समूह बीमा योजना से जोड़ दिया जाए। इसके लिए नीति निर्धारण करने की मांग संगठन ने की है। इसी तरह कार्यकर्ता सहायिका के आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की गई है। मानदेय को महंगाई भत्ता के साथ जोड़कर महंगाई भत्ता स्वीकृत करने की मांग भी की गई है। इसी तरह वर्षों से अल्प मानदेय में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पदोन्नति के पद रिक्त होने के बाद भी 50% का प्रतिबंध होने के कारण इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रचार प्रतिशत का बंधन समाप्त किया जाए और कार्यकर्ता को बिना उम्र बंधन के वरिष्ठता क्रम में बिना परीक्षा के सुपरवाइजर के रिक्त शत प्रतिशत पद पर लिया जाए। इसी तरह सहायिकाओं को भी 50% के बंधन को समाप्त कर कार्यकर्ता के पद रिक्त होने पर शत प्रतिशत वरिष्ठ क्रम में कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति किया जाए। संगठन ने सभी केदो में गैस सिलेंडर और चूल्हा प्रदान करने के साथ ही इसकी नियमित रिपेयरिंग की व्यवस्था सुगम बनाने का भी अनुरोध की भी मांग की है। उन्होंने अनुरोध किया है कि इन मांगों को सहानुभूति पूरक विचार कर पूरा करेंगे।