CG NEWS :आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिकाओं की हड़ताल ज़ारी,भाजपा अध्यक्ष के सामने रखेंगे अपनी मांग

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS :रायपुर । केन्द्र और राज्य सरकार से मानदेय बढ़वाने और अन्य मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल  शुक्रवार को 19 वां दिन भी जारी रही ।11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे.पी.नड्डा के छत्तीसगढ़ आगमन पर घेराव  किया जायेगा  और सभी जिला मुख्यालय के पंडाल से  विरोध प्रदर्शन किया जायेगा कर जे.पी.नड्डा वापस जाओ-केन्द्र सरकार से हमारे लिये मानदेय बढ़ोत्तरी का बजट लाओ..का नारे लगाए जाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संयुक्त मंच के प्रान्तीय संयोजक मंडल सरिता पाठक रायपुर,रुख्मणी सज्जन जगदलपुर,गजेन्द्र झा राजनांदगाव,हेमा भारती अभनपुर,कल्पना चंद पखान्जूर ,पार्वती यादव कबीरधाम ,पिंकी ठाकुर खैरागढ़,सुचिता मानिकपुरी कोरबा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि बस्तर अंचल जिला मुख्यालय जगदलपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन 11 फरवरी  को जगदलपुर मे होगा। केन्द्र सरकार मे पदस्थ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के  घेराव में प्रदेश भर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भारी संख्या मे पहुंचेंगे ।   केन्द्रीय बजट मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के  शासकीय करण ,वेतन वृध्दी, पेंशन ग्रेच्यूटी  को शामिल नहीं किए जाने को लेकर  सवाल जवाब करेंगे ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच काकहना है कि  केन्द्र सरकार मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार पदस्थ है  ।उनके द्वारा भी अभी हाल मे संसद के बजट सत्र मे 2023-24 के लिये बजट प्रस्तुत किया गया है । उसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के शासकीय करण ,मानदेय मे वृध्दि पेंशन ग्रेच्यूटी का कोई प्रावधान नहीं रखे जाने के कारण बजट की प्रति का दहन किया गया है| प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे.पी.नड्डा  का 11 फरवरी  को जगदलपुर आगमन हो रहा है |पहले तो संयुक्त मंच का प्रतिनिधि मंडल उनसे भेट कर वार्ता करना चाहेगा |इस दिन  सभी जिला मे केन्द्र सरकार के खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन  कर यह मांग की जाएगी कि  केन्द्र की भाजपा मोदी सरकार हमारी मांगे पूरी करे या छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय अध्यक्ष वापस जाओ का नारा सभी जिला पदाधिकारी दिन भर लगायेंगे।
इसके साथ ही साथ संयुक्त मंच द्वारा  फरवरी  को जगदलपुर मुख्यालय मे प्रान्ताध्यक्ष रुख्मणी सज्जन के नेतृत्व में भारी संख्या मे कार्यकर्ता सहायिका पहुंच कर  जे.पी.नड्डा का घेराव करेगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा से अपनी मांगो के संबंध में सवाल जवाब करेंगे ।
संयुक्त मंच के जिला बिलासपुर के जिलाध्यक्ष श्रीमती भारती मिश्रा व परियोजना पदाधिकारी गीतांजली पाण्डेय,मोहर मरावी ,मीना भोई,मीना साहू,सुचिता शर्मा,आशा शर्मा,शाकिरा खान ,शशी यादव ने बताया कि प्रान्तीय निर्देशानुसार हम भी अपने जिले के पंडाल से केन्द्र सरकार द्वारा संसद मे वर्ष 23-24 के लिये प्रस्तुत बजट का विरोध कर रहे है और बजट की प्रति जलाये हैं  । 11 फरवरी को अपने पंडाल से जे.पी.नड्डा वापस जाओ -हमारे लिये मानदेय बढ़ोत्तरी का केन्द्र सरकार से बजट लाओ नारों के गुंज के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे|

close