ब्रेकिंग-शिवरीनारायण में SDM कार्यालय की घोषणा

Shri Mi
4 Min Read

शिवरीनारायण।शबरी माता का मंदिर खरौद में है, शिवरीनारायण की तर्ज पर खरौद में शबरी माता और लक्ष्मणेश्वर मंदिर का विकास किया जाएगा।छत्तीसगढ़ में सुंदर स्थान है, जिन्हें पर्यटन के अनुकूल विकसित किया जाएगा।आज शिवरीनारायण के गोद में प्रदेशभर के लोगों का समावेश हुआ है, इस आयोजन के पीछे हमारा कोई स्वार्थ नहीं है।आज शिवरीनारायण में 238 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा। विभिन्न विकास के कार्य अलग-अलग विभागों द्वारा किए जाएंगे।पूरे प्रदेश में इस तरह का आयोजन नहीं हुआ है। रामायण मंडलियों का भव्य और बेहद सफल आयोजन के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ। मैं जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं सभी विभागों के साथियों को बधाई देता हूँ।उक्त बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण कार्यक्रम के दौरान कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके पूर्व रामनवमी के अवसर पर आज जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे पहले खरौद स्थित लक्ष्मणेश्वर और माता शबरी मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इन मंदिरों में पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए लिया आशीर्वाद। इस मौके पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री मंहत रामसुंदर दास भी उनके साथ थे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल खरौद के लक्ष्मणेश्वर मंदिर से दर्शन कर परिसर से बाहर निकल रहे थे तो उन्हें एक छात्रा दिखी जो अपने जन्मदिन के अवसर पर भगवान शिव का दर्शन करने के लिए आई हुई थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने तामाक्षी भारद्वाज नाम की इस छात्रा से मुलाकात की और उसके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर केक भी काटा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने तामाक्षी को अपने हाथों से केक खिलाया और जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रा को निरंतर मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाईश दी। मुख्यमंत्री ने तामाक्षी को कहा कि अच्छी शिक्षा से ही अपने जीवन के सपनों को साकार किया जा सकता है। तामाक्षी भारद्वाज नाम की इस छात्रा ने मुख्यमंत्री की सहृदयता की मुक्त कंठ से तारीफ की और ये विश्वास दिलाया कि वो एक दिन सफल होकर देश की सेवा करेगी।

भूपेश बघेल ने आज शिवरीनारायण में सविंधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा अम्बेडकर चौक में स्थापित की गई है। धातु से बनी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की यह प्रतिमा लगभग 7 फीट ऊंची है। प्रतिमा के नीचे भाग में संसद भवन का प्रतिरूप भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉ. अम्बेडकर के योगदान को याद किया। उन्होंने प्रतिमा की प्रशंसा करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित नगर पंचायत परिषद शिवरीनारायण की पूरी टीम को बधाई दी।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक श्रीमती इंदू बंजारे, विधायक एवं संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय, शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी सहित पार्षद गण और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close