CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका

CG News: बस्तर जिले में महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल झज ने अपने पद समेत पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम को पत्र लिखकर कमल झज ने अपनी इस्तीफे का ऐलान किया है। हालाकि पार्टी के अंदर चल रही खींचातानी का नतीजा यह इस्तीफा माना जा रहा है।उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर कमल झज ने सोशल मीडिया में भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया। सीएम भूपेश बघेल के बस्तर दौरे के ठीक बाद कमल झज का इस्तीफा राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पूर्व भी सांसद दीपक बैज ने कुछ माह पहले कमल झज को शहर प्रतिनिधि के पद से हटा दिया था।
विधानसभा चुनाव से पहले इस प्रकार इन जिलों में कांग्रेस की अंदरूनी कलह सामने आ रही है जो कि पार्टी के हित में नहीं है, बहरहाल देखना ये होगा कि कांग्रेस इन संगठनात्मक लड़ाई से कैसे निजात पाती है।