Bank: बैंक गारंटी जालसाजी में चार राइस मिलर्स किए गए ब्लैक लिस्टेड

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।Bank: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के राइस मिलर्स को कलेक्टर ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इसके पहले डीएमओ लोकेश देवांगन को सस्पेंड किया जा चुका है।GPM कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने एक आदेश जारी कर आज श्याम इंडस्ट्रीज, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश राइस मिल और यस मॉडर्न फूड प्रोडक्ट को काली सूची में डालने का आदेश जारी किया है। ये सभी उद्योग गौरेला के अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित हैं। इन सभी के प्रोपाइटर गोपाल अग्रवाल अथवा उनके संबंधी हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

bank guarantee forgery: इन पर आरोप है कि उन्होंने मिलिंग के लिए 24 करोड़ की बैंक गारंटी बनवाई लेकिन उन्होंने जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन के साथ मिलकर कूट रचना की और बैंक गारंटी को 44 करोड़ रुपए का दर्शा दिया। इसके चलते मीलिग का सारा काम इन्हीं चारों राइस मिलर्स को मिल गया। विगत वर्ष और इस वर्ष धान का उठाव सिर्फ इन्हीं चार राइस मिलों के नाम पर किया जा रहा था। मामला संदिग्ध पाए जाने पर इसकी शिकायत अन्य राइस मिल मालिकों ने राज्य के विपणन फेडरेशन के सचिव से की थी। सचिव संदीप गुप्ता ने जांच के बाद कल डीएमओ लोकेश देवांगन को सस्पेंड कर दिया था। कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों को निर्देश दिया है कि इन राइस मिलो की ओर से आने वाले ट्रकों में धान की लोडिंग न की जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close