Bank Holidays: जरूरी खबर!इस हफ्ते इन सभी शहरों में 3 दिन बंद रहेंगे बैंक,जाने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।Bank Holidays in July 2022: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है या फिर आप इस हफ्ते बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इस हफ्ते बैंक में 3 दिन की छुट्टी रहेगी यानी आने वाले 5 दिनों में सिर्फ 2 ही दिन बैंक में काम होगा. तो आप एक बार घर से बाहर निकलने से पहले बैंक की छुट्टी की लिस्ट जरूर चेक कर लें. बता दें जून महीने में बैंक की पूरे 15 दिन की छुट्टियां हैं. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

आरबीआई जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट
आपको बता दें रिजर्व बैंक की ओर से छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है, जिसमें हर महीने की छुट्टियों का हिसाब-किताब होता है, जिससे ग्राहकों और कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

क्यों रहेगी 3 दिन की छुट्टी-

  • 7 जुलाई 2022 – खर्ची पूजा की वजह से अगरतला रीजन के बैकों में काम नहीं होगा.
  • 9 जुलाई 2022 – बकरीद के मौके पर कोची और तिरुवनंतपुरम रीजन में बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही महीना का दूसरा शनिवार होने की वजह से भी देशभर के बैंक क्लोज रहेंगे. 
  • 10 जुलाई 2022 – रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 जुलाई 2022 – ईद-उल-जुहा पर श्रीनगर, जम्मू के बैंक बंद रहेंगे. 

आगे किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक-

  • 13 जुलाई 2022 को भानु जयंती के मौके पर गंगटोक रीजन में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 जुलाई 2022 को Beh Dienkhlam के चलते शिलांग रीजन में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 जुलाई 2022 को हरेला पर्व के चलते देहरादून रीजन में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 जुलाई 2022 को केर पूजा के चलते अगरतला रीजन में बैंक बंद रहेंगे.

शनिवार-रविवार को भी बंद रहेंगे बैंक
इसके अलावा आपको बता दें 17 जुलाई को तीसरे रविवार, 23 जुलाई को चौथे शनिवार, 24 जुलाई को चौथे रविवार और 31 जुलाई को पांचवे रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 

चेक करें ऑफिशियल लिंक 
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close