
भानुप्रतापपुर/कांकेर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव के नतीजे कुछ घंटों बाद आ जाएंगे. शासकीय पीजी कॉलेज कांकेर में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 1907 मतों से से आगे चल रही है.
मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें 19 राउंड में गिनती पूरी होगी. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो का नाम शामिल है.