मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई भानूप्रतापपुर विस सीट पर होगा उपचुनाव,देखिए पिछले चुनाव में किसे मिले थे – कितने वोट

Shri Mi
3 Min Read
Thanks to the Chief Minister for implementing the old pension scheme,Data Entry Operator dismissed from service,RES sub engineer hanged,contractual allowance/temporary appointment of watchman,

सीजीवाल।छत्तीसगढ़ में विधानसभा उप चुनाव की तारीख का ऐलान शनिवार को इलेक्शन कमीशन ने कर दिया है। यह चुनाव कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए हाेना है। यह सीट पिछले महीने कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन से खाली हुई है।निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में एक संसदीय सीट और पांच विधानसभा सीटों पर उप चुनाव का कार्यक्रम जारी किया है। इसमें उत्तर प्रदेश की मैनपुरी संसदीय सीट है। इसके अलावा ओडिशा की पद्मपुर, राजस्थान की सरदार शहर, बिहार की कुरहनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर और उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव होने हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इन चुनावों की अधिसूचना 10 नवम्बर को जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ नामांकन शुरू होगा। पांच दिसम्बर को मतदान और 8 दिसम्बर को मतगणना की तारीख तय की गई है। चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

बता दे कि मनोज मंडावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उस वक्त वह धमतरी के सर्किट हाउस में रुके हुए थे। अगले दिन सुबह उनके सीने में अचानक दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें धमतरी के अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल ले जाते वक्त डॉक्टरों ने मनोज मंडावी को मृत घोषित कर दिया गया।

2018 के भानूप्रतापपुर सीट के चुनाव नतीजों पर नजर डाले तो इस सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मनोज सिंह मंडावी को 72520 वोट मिले थे। वही भारतीय जनता पार्टी के देवलाल दुग्गा दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें कुल 45827 मत प्राप्त हुए थे। चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी उतारे थे,जिसमें कोमल हुपेंडी को 9634 वोट मिले। हुपेंडी तीसरे स्थान पर रहे। साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशी मानक दरपट्टी को 9611 वोट प्राप्त हुए थे।

2018 भानूप्रतापपुर विधानसभा सीट के चुनाव के लिए 256 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। जिनमें हर पोलिंग बूथ में लगभग 744 मतदाता दर्ज थे। यह चुनाव 12 नवंबर 2018 को हुआ था और मतों की गणना 11 दिसंबर 2018 को हुई। इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मनोज सिंह मंडावी ने 26693 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। 2018 में हुए भानूप्रतापपुर विधानसभा चुनाव का वोटिंग परसेंटेज 77.68 रहा था.इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में 142675 पोल हुए.वही नोटा को 4235, पोस्टल वोट की संख्या 878 रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close