हमार छ्त्तीसगढ़
CG NEWS:बीजापुर में भाजपा नेता की हत्या

CG NEWS: जगदलपुर । बीजापुर इलाके में भाजपा नेता की हत्या की ख़ब़र आ रही है। ख़ब़रों के मुताब़िक बीजेपी नेता की हत्या माओवादियों ने की है। निलकंठ कक्केम पिछले 15 सालों से उसूर के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे ।उनके ऊपर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर घटना को अंजाम दिया गया । ख़बर है कि वे साली की शादी की तैयारी में अपने पैतृक गाँव गए थे । उनके परिवार के सामने ही वारदात को अँज़ाम दिया गया है। आवापल्ली थाना क्षेत्र के पेंकरम गांव का मामला बताया गया है। वारदात के बाद इलाक़े में दहशत का माहौल है।