CG News- शिक्षको के आंदोलन से पढ़ाई रही ठप,ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

CG News-छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक-समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले 6 फरवरी से जिले के सभी ब्लाकों में सहायक शिक्षक, नवपदस्थ प्रधान पाठक और शिक्षक एक- सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने हेतु अनिश्चितकालीन ब्लॉक स्तरीय धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए।

.

विदित हो कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले इस सरकार के बनते ही विभिन्न माध्यम जैसे जनप्रतिनिधियों से मिलने से लेकर उच्चाधिकारियों, मंत्रीगण एवं मुख्यमंत्री से कई दौर की मुलाकात की गई और वेतन विसंगति दूर करने हेतु अनुनय विनय किया गया। साथ ही सड़क पर भी इस हेतु लड़ाई लड़ी गई, परंतु आज पर्यंत परिणाम शून्य रहा।

सीएम द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा हैं।संविलियन के पश्चात इस सरकार के बनने के पूर्व वर्तमान मुख्यमंत्री एवं तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया था कि वर्ग 1 और 2 को लाभ एवं वर्ग 3 के साथ धोखा और साथ ही जन घोषणापत्र में घोषणा की गई थी कि हमारी सरकार बनते ही सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर दी जाएगी, परंतु आज तक उनके द्वारा यह वादा पूरा नहीं किया गया है।

दिसंबर 2020 की हड़ताल अवधि के दौरान भी उनके द्वारा यह कहा गया था कि सहायक शिक्षक पहले पदोन्नति ले लें और उसके बाद बाकी बचे साथियों की वेतन विसंगति दूर कर दी जाएगी।चरणबध्द आंदोलन की शुरुआत इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन
द्वारा निर्णय लिया गया कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर सरकार को जागृत करने अब सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए पुनः मजबूर होकर 6 फरवरी से मांगों की पूर्ति हेतु अनिश्चितकालीन ब्लाक स्तरीय आंदोलन की शुरुआत की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close