विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़। ललित शाला प्रांगण विकासखंड रायगढ़ में विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन हुआ। जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी.आर.जाटवर एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल की उपस्थिति में मां सरस्वती के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। निर्णायकों द्वारा एफएलएन के आधार पर प्रत्येक टीएलएम को बारीकी से अवलोकन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अवलोकन के केंद्र में भाषा और गणित को कैसे आसानी से समझा जा सके एवं अन्य नवाचारी गतिविधियों के द्वारा कैसे उपयोग किया जा सके। इसके आधार पर एफएलएन केंद्रित सटीक निर्णय निर्णायकों द्वारा लिया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर पर प्रथम-आकांक्षा मालाकर संकुल संबलपुरी, द्वितीय-पुष्पेंद्र महंत संकुल गेजामुडा, तृतीय-नैतिक चैहान उर्दना संकुल व माध्यमिक खंड से प्रथम-नैतिक सोनी इंदिरा संकुल, दूसरा-खुशबू पटेल बायंग संकुल, तीसरा स्थान-जास्मिन शेख संकुल संबलपुरी रहे।

विकासखंड स्तर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी रायगढ़ मनोज कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में ललित शाला से हेमकुमारी चैहान, मंजू शर्मा सहित समस्त कर्मचारियों संकुल समन्वयक रामेश्वर चैहान, रोहित सिदार, राजेन्द्र चैहान, सुशील कुमार चैहान, जगतराम जाफरी, शिक्षक राजेन्द्र मेहर, विकास पटेल, खगेश्वर साहू, तिलकराम पटेल, रविन्द्र पटेल, सौरभ पटेल, ईश्वर पटेल, विनोद सिंह, अभिषेक लाल, सेवक राम मोहले, भृत्य कमल कांत, परमेश्वर, सुंदर, छन्नू ने अपना सहयोग दिया।कार्यक्रम का संचालन राजकमल पटेल शैक्षिक समन्वयक तारापुर ने किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close