CG-कर्मचारी को धमकी देने वाली बीएमओ को हटाया गया

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।शासन ने वैक्सीनेशन करने वाले कर्मचारियों को रोजाना 100 रु भोजन भत्ता देने का निर्णय लिया था। अप्रैल 2021 से अब तक भोजन भत्ता नहीं मिला।तो एक कर्मचारी ने तखतपुर बीएमओ के पर्सनल नंबर पर व्हाट्सएप कर के अपने हक की रकम मांगी थी । जिस पर बीएमओ ने उसे धमकी देते हुए जमकर फटकार लगाई थी। सीएमएचओ ने इस पर कार्रवाई करते हुए बीएमओ को पद से हटा दिया है। जिले में 16 जनवरी से अब तक रविवार और शासकीय छुट्टी के दिन भी टीकाकरण करते रहे। सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक वैक्सीनेशन करने वाले कर्मचारियों को शासन द्वारा 100 रु भोजन भत्ता दिया जाता है। लेकिन अप्रैल 2021 से कई कर्मियों के खाते में यह राशि नहीं डाली गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तखतपुर के ग्राम लेमर में पोस्टेड स्वास्थ्य संयोजक विनायक शरण चंद्रवंशी ने बीएमओ डॉ निखिल कुमार गुप्ता के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर भत्ते की मांग की। इस पर बीएमओ भड़क गए और उन्होंने कर्मचारियों को जमकर लताड़ देते हुए देख लेने की धमकी दी थी। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए बीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वही सीएमएचओ से मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्य पूरा नहीं कर पाने और कर्मी से अभद्र व्यवहार के कारण तखतपुर बीएमओ डॉ निखिल कुमार गुप्ता को पद से हटा दिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close