बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहें बुस्टर डोज लगवाने,निगम द्वारा विशेष शिविर भी किया जा रहा आयोजित

Shri Mi

बिलासपुर- शासन के निर्देशानुसार 18 से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना का बुस्टर डोज( प्रिकाॅशन) टीका लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है,18 वर्ष से अधिक ऐसे व्यस्क जिन्हें कोरोना के दोनों टीका लगे छः माह हो चुका है वें अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर बुस्टर(प्रिकाॅशन) डोज लगवा सकते हैं। साथ ही जिन्होंने कोरोना का पहला या दूसरा टीका नहीं लगवाया है वें भी टीका अवश्य लगवाएं।   इस बीच टीकाकरण अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलें इसके लिए शहरी सीमा में नगर निगम द्वारा 25  सेंटर तैयार किए गए हैं जहाँ  निःशुल्क टीका लगाया जा रहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसके अलावा 50 से अधिक संख्या होने पर मौके पर ही जाकर निगम द्वारा टीका लगाया जा रहा है। 17 जुलाई से अब तक शहर में 12379 लोग बुस्टर डोज लगवा चुकें हैं।   टीका के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर ज़रूरी है,जिसे अपने साथ ले जाना होगा।  बिलासपुर समेत पूरे राज्य में कोरोना के नए मामले फिर से आने लगे है,इसे नियंत्रित करने प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इस महामारी से बचाव और रोकथाम का एकमात्र कारगार तरीका टीकाकरण ही है। टीका अधिक से अधिक लोग टीका लगवा सकें इसके लिए कलेक्टर श्री सौरभ कुमार और कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी के निर्देश पर निगम द्वारा 25 जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया हैं,साथ ही संस्थानों,काॅलोनी में जाकर टीका लगाया जा रहा है।

एक साथ बड़ी संख्या होने पर निगम से करें संपर्क,मोबाइल यूनिट पहुंचेगी टीका लगाने
क्षेत्र में किसी बड़ी काॅलोनी,अपार्टमेंट या एक साथ बड़ी संख्या में अगर टीकाकरण कराना चाहते है तो एक दिन पूर्व इसकी सूचना निगम को दें,इसके लिए टीकाकरण के नोडल आफिसर श्री राकेश जायसवाल मो.9926942200 से संपर्क किया जा सकता है,निगम द्वारा उसी स्थान पर विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित करेगा।

टीका ज़रूर लगवाएं-महापौर 
इस अवसर पर महापौर श्री राम शरण यादव ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की इस टीकाकरण महा अभियान का हिस्सा बनें,बुस्टर डोज लगवाएं और खुद तथा अपने परिवार को सुरक्षित करें। 
टीकाकरण ज़रूरी है-कलेक्टर 
कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा की कोरोना महामारी से निपटने के लिए अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण आवश्यक है। इसके लिए आमजन स्वयं से आगे आएं और टीका लगवाएं

कोरोना से बचा जा सकता है-कमिश्नर 
कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने कहा की वायरस को नियंत्रित करने का उपाय ही अधिक से अधिक वैक्सीनेशन है। इसलिए शहरवासियों से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर प्रिकाॅशन डोज लगवाएं 

इन जगहों पर लगाया जा रहा निःशुल्क  टीका और प्रिकाॅशन डोज 

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरगिट्टी सिम्स जिला अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी चौकरेलवे अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरीखुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लिंगियाडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजकिशोर नगर श्रीवास धर्मशाला बुढ़ादेव नगर,वार्ड 12गुजराती समाज भवन,टीकरापाराप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा यूएचडब्ल्यूएचसी,तालापारा यूएचडब्ल्यूएचसी,जूना बिलासपुर अटल वाटिका टीकरापारा चिंगराजपारा स्कूलसामुदायिक भवन,परसदा आयुर्वेदिक काॅलेज,नूतन चौक संजय तरण पुष्कर,मुंगेली नाका चौकसामुदायिक भवन,कुंदारपारा तिफरा विष्णु चौक चबूतरा,कालिका नगरमन्नाडोल सामुदायिक भवन,वार्ड 8सिलाई कढ़ाई केंद्र,पुराना भवन नपं सिरगिट्टी मानसिक विकास केंद्र घरौंदा,मोपकावन मंडल कार्यालय,स्मार्ट रोडकेंद्रीय जेल,बिलासपुर 
22 को यहां आयोजित किया जाएगा विशेष शिविर 
22 जुलाई को शहर के कई अलग-अलग संस्थानों में टीकाकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।
चिल्हाटी पंचायत भवन वार्ड 47,बगदई मंदिर वार्ड 58,राम चबूतरा बिरकोना,त्रिवेणी डेंटल कालेज,न्यू होरिजन डेंटल कालेज,सरस्वती शिशु मंदिर अशोक नगर,होटल सेंट्रल पॉइंट,डाॅ.रहालकर क्लिनिक,हाफ वे होम कोनी,मां डिडनेश्वरी शिक्षा समिति कोनी,सेफ्टी आफिस बीईसी फर्टिलाइजर्स ,डीपी विप्र कालेज,गीतांजली सिटी फेस 1,छत्तीसगढ़ कांप्लेक्स टेलिफोन एक्सचेंज रोड,शनि मंदिर तोरवा,सामुदायिक भवन परसदा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close