बस ड्राइवर की सजगता से बच्चों की जान बची,धार्मिक पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ के पास की घटना

Shri Mi
2 Min Read

जिले के धार्मिक पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ के दर्शनार्थ पहुंची एक स्कूल बस के ब्रेक फेल हो जाने से वह अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई है।बस चालक सहित कुछ अन्य घायल बच्चों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथमोपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लोरमी के सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को लेकर दो बस पिकनिक के लिए चैतुरगढ़ पहुंची थी ।जहां से वापस लौटते समय उक्त हादसा हो गया। शाम लगभग 6:00 चैतुरगढ़ से आगे जेमरा से बगदरा के बीच में बस का ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार लगभग 30 बच्चों की जान बच गई ।

ब्रेक फेल होने के बाद चालक ने समझदारी का परिचय देते हुए वाहन को एक पेड़ से टकरा दिया। जिससे बस खाई में गिरने अथवा पलटने से भी बच गई। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। पीछे से आ रहीं दूसरी बस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है और प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सकीय अमला, सरस्वती शिशु मंदिर परिवार ,पाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर घायलों का कुशल क्षेम जाना और उनके लिए जलपान आदि की व्यवस्था कर गंतव्य भेजने की व्यवस्था भी करायी ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close