सेमरसोत अभ्यारण के समीप ग्राम पाढ़ी में बस-ट्रक के बीच हुई टक्कर

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) जिले के पस्ता थाना अंतर्गत बलरामपुर अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए वहीं एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाते हुए बेशक इलाज करने के निर्देश दिए। जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर ग्राम पाढ़ी के पास शनिवार दोपहर 3 बजे शिवम यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें बस के चालक परिचालक सहित करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को किसी तरह बस से निकालकर 108 वाहन के मदद के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया इस दुर्घटना में ज्यादातर लोगों को हाथ और पैर में चोटें आई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल में चल रहा है

Join Our WhatsApp Group Join Now

हादसे की घटना मिलते ही कलेक्टर पहुंचे तत्काल

कलेक्टर कुंदन कुमार ने संवेदशीलता का परिचय देते हुए सेमरसोत अभ्यारण्य के समीप ग्राम पाढ़ी में बस-ट्रक टक्कर के दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही घटना स्थल पहुंच घायलों के बारे में जानकारी ली तथा घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रवाना किया। उन्होंने घटना स्थल पर घायलों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और बेहतर इलाज हेतु आष्वासन दिया। घटना स्थल से ही कलेक्टर श्री कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को अलर्ट रहने एवं भेजे जा रहे घायलों का तत्काल उपचार प्रारम्भ किये जाने के निर्देश दिये। जिला चिकित्सालय बलरामपुर में सभी घायलों का तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया गया है। विदित है कि अम्बिकापुर से गढ़वा जाने वाली शिवम बस की आज ग्राम पाढ़ी के पास ट्रक से टक्कर हो गयी, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर स्वयं मौके स्थल पर पहुंच घायलों को चिकित्सालय भिजवाया। वर्तमान स्थिति में सभी 11 घायलों का उपचार किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close