हमार छ्त्तीसगढ़
CG NEWS:शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार, आरोपी पर मामला दर्ज़

तखतपुर( टेकचंद कारड़ा )।शादी के लिए बहला-फुसलाकर अनाचार के आरोपी बरेला के युवक के विरुद्ध तखतपुर पुलिस ने भादवि की धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है । पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बरेला निवासी युवराज सिंह बैस निवासी बरेला, थाना जरहागांव जिला मुंगेली के विरुद्ध तखतपुर थाना अंतर्गत नगर पालिका वार्ड की निवासी 18 वर्षीय युवती ने तखतपुर थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बरेला के युवराज 4 अक्टूबर 2022 से लेकर 29 जनवरी 2023 तक शादी का झांसा देकर लगातार अलग-अलग जगह पर अनाचार किया है ।थाना प्रभारी एस आर साहू ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 376,4,6 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।