सीपत में चौकीदार को पेड़ पर लटकाकर पिटाई के चार आरोपी गिरफ़्तार,सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।सीपत थाना क्षेत्र में एक युवक को पेड़ पर उल्टा लटकाकर उसकी पिटाई करने के मामले में पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास का आरोप लगाकर 4 युवाओं ने मिलकर उसकी पिटाई की थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चारों युवक मनीष खरे, युवराज खरे, जानू भार्गव और भीम केशरवानी को हिरासत में लिया है.सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में 3 हैवान एक युवक को पेड़ पर उल्टा लटका कर उसे तालिबानी सजा देते हुए दिखाई दे रहे है. इस वीडियो में पीड़ित युवक दया की भीख मांगते हुए नजर आ रहा है. बार-बार मारपीट करने वाले हैवानों से छोड़ने की अपील कर रहा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सीपत थाना क्षेत्र में एक युवक पर घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास का आरोप लगाकर पिटाई की गई है. कथित रूप से जैसे ही युवक ने घर की कुंडी खोलने की कोशिश की उसी वक्त घर वाले उठ गए और उसे पड़कर थाने सौंप दिया गया. चूंकी युवक ने चोरी नहीं की थी, इसलिए पुलिस ने भी बिना किसी एफआईआर के युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया, लेकिन युवक जैसे ही पुनः गांव पहुंचा उसे देख गांव के तीन युवक भड़क गए. इसी बीच उसे गांव के ही एक पेड़ पर उल्टा लटकाकर तीनों युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई का ये वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है, कि जिस युवक की पिटाई हो रही है, वह रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढवट का है. जो उच्चभट्ठी के एक फार्महाउस में चौकीदारी का काम करता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close