कुछ देर बाद जारी होगा बोर्ड का रिजल्ट,यहां देखे परिणाम,माशिम ने जारी किये हेल्पलाइन

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। 10th 12th Cgbse Result : छतत्सीगढ़ की 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट अब से कुछ देर बाद जारी होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। आज दोपहर 12 बजे परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया दिया जायेगा। माशिम की तरफ से परिणाम के लिए दो लिंक दिये गये हैं। जिसमें बच्चे ना सिर्फ अपना परिणाम देख सकेंगे, बल्कि मार्कशीट को डाउनलोड भी कर सकेंगे। https://www.cgbse.nic.in और https://results.cg.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जायेगा। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6.83 लाख है। पिछली बार दसवीं परीक्षा में छात्रों की संख्या 4.46 लाख थी। इस बार दसवीं के लिए परीक्षार्थियों की संख्या 3.93 लाख है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने एग्जाम से जुड़े कंफ्यूजन दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पेरेंट्स सुबह 10.30 बजे शाम 5 बजे तक बात कर सकेंगे। टोल फ्री नम्बर 18002334363 जारी किया गया है। इस नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर स्टूडेंट्स को रिजल्ट के बाद किसी भी तरह की परेशानी पर बात करेंगे। अगली क्लास में विषयों के चयन के संबंध में बात कर सकेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close