CG-बारिश के आसार,इन इलाको में छाए बादल

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘असानी’ का असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है. इस तूफान का असर प्रदेश के मौसम में दिखने लगा है. ठंडी हवाओं की वजह से प्रदेश के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे चला गया है.मौसम विज्ञानी के मुताबिक असानी के प्रभाव से प्रदेश में एक-दो जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बन रही है. कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर वज्रपात भी संभव है. तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव बस्तर संभाग में पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि अगले 24 घंटे में सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव और इससे लगे जिलों में एक-दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने की संभावना भी है. तूफान के प्रभाव से रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close