चारामा में मिला एक कोरोना पॉजिटिव,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Shri Mi
1 Min Read

कांकेर।चीन में कहर मचा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। राज्य सरकार द्वारा कोविड जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जिले में भी संभावित मरीजों के कोरोना जांच की जा रही है। इसी दौरान चारामा ब्लॉक में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही जिला प्रशासन सतर्क हो गई है। प्रशासन ने स्वास्थ्य अमले को अलर्ट में रहने कहा है। जिले में अब कोरोना का 1 एक्टिव मरीज हो गया है। जिले में अब तक 28 हजार 288 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 27 हजार 932 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं

कोरोना के चलते 355 लोगों ने अपनी जान गंवाईहै। जिले में अब तक 6 लाख 65 हजार 901 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इधर, एहतियात बरतते हुए कांकेर जिला मुख्यालय में 200 बेड का कोविड हॉस्पिटल तैयार कर टीम तैनात कर दी गई है। इसमें 16 बेड आईसीयू और 30 बेड एचडीयू है। वहीं बाकी के बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close